मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मीनापुर। महदेइया चौर से पुलिस ने शनिवार की रात 647.82 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। उसकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ईंट के टुकड़े और प्लाई के नीचे शराब छुपाकर रखी गई थी। चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...