रुडकी, अगस्त 16 -- मंगलौर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार दोपहर को जैनपुर झंझेड़ी निवासी कुछ पुरुष, महिलाएं और बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली से मंगलौर में चेहल्लुम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही ये लोग मंगलौर मार्ग पर कर्बला के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि ट्रैक्टर के साइड ब्रेक चिपक जाने से हादसा हुआ। ट्रैक्टर पलटने से चालक काला और रिजवान की पत्नी और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर आसपास और मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आए लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो बच्चों समेत कुल छह लोगों को चोटें आई हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रुड़की के निजी अस्पताल में भर्...