लखनऊ, अगस्त 14 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज में बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्रॉली सड़क किनारे बाइक को टक्कर मारते हुए पेड़ में घुस गई। चंद कदम पर ढाबे पर खाना खा रहे 20 से अधिक लोग बाल-बाल बच गए। लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक बुधवार देर रात ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली कस्बे से शहर की तरफ जा रही थी। ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर रात 11:30 बजे मोहनलालगंज कस्बे से बाहर निकलकर निशा ढाबे के पास पहुंचा ही था, तभी ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए पेड़ में घुस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...