विकासनगर, जून 16 -- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीमावाला में खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे ग्रामीणों ने हंगामा काटा। ग्रामीण विनोद राठौर, विनय कुमार, शेर सिंह, मकसूद अली, परवेज, नरेश पंवार, इस्लाम, अहमद ने बताया कि भीमावाला में दिन रात खनन से भरे वाहन तेज गति से दौड़ते रहते हैं, जिनसे कई बार ग्रामीणों की संपत्ति को नुकसान होता है। इसके साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। बताया कि सोमवार शाम चार बजे तेज गति से दौड़ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ग्रामीण सुभाष पंवार के मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामा बढ़ने पर गांव के ही कुछ लोगों ने दोनो पक्षों को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...