बगहा, दिसम्बर 20 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर के बेला गोला में शुक्रवार की देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त बच गया। जब एक ओवर लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज के समीप बने डिवाइडर पर चढ़ गई। ट्रॉली पलटते पलटते बची। इस दौरान वहां भारी ट्रैफिक था। पलटने की स्थिति में लोगो के दबने की आशंका थी। जिसके कारण बेला गोला बाजार समेत ओवरब्रिज पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। बाद में जेसीबी के सहयोग से उसको वहां से हटा कर यातायात शुरू कराया गया। उधर इस घटना से नगर वासियों में रोष की स्थिति व्याप्त हैं। नगरवासियों का कहना हैं कि आखिर किसके आदेश से शहर में ओवरलोडेड गन्ना लदे वाहनों का परिचालन हो रहा हैं।ओवर लोडिंग का आलम यह हैं कि ट्रैक्टर मालिक बड़े साइज का ट्रॉली बनाकर उसमें चार चक्के लगा कर उस पर ट्रक की तरह गन्ने की लोडिंग कर लेते ह...