गंगापार, मार्च 10 -- मजदूरी कर घर जा रहे हैं एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ गया जिससे लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी। मौके पर परिजनों सहित पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी कोरांव ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के अल्हवा गांव का रोशन लाल पुत्र राम आसरे हरिजन मजदूरी करके सोमवार दोपहर भोजन करने बाइक से घर जा रहा था, जैसे ही वह महुली के शास्त्री चौराहे पर पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर से ओवरटेक करते समय भिड़ गया जिससे लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस एवं परिजन घायल रोशन लाल को लेकर सीएचसी कोरांव पहुंचे, जहां सिर में गंभीर चोट होने के कारण घाय...