रुडकी, जनवरी 25 -- झबरेड़ा-लखनौता मार्ग पर ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास रविवार दोपहर गन्ने की खोई से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर करीब तीन घंटे तक जाम लगाए रखा, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जानकारी के अनुसार ग्राम नारसन निवासी 50 वर्षीय बालेश्वरी देवी अपने पुत्र कृष्ण और बेटी के साथ बाइक से झबरेड़ा आ रही थीं। कोटवाल आलमपुर के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा बेटा और साथ बैठी बेटी को मामूली चोट आईं हैं। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक वाहन को म...