बदायूं, अगस्त 13 -- ससुराल कायमगंज जा रहे युवक को कुड़ा और ककोड़ा के बीच, कादरचौक की तरफ से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कछला वार्ड नंबर 07 निवासी गोविंद कश्यप 30 वर्ष पुत्र रामस्वरूप कश्यप बाइक से कछला से अपनी पत्नी को बुलाने कायमगंज जा रहे थे। रास्ते में कुड़ा और ककोड़ा के बीच सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गोविंद का एक हाथ और एक पैर टूट गया व सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक भेजा, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...