नोएडा, दिसम्बर 21 -- रबूपुरा। रोनिजा के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक रौनीजा गांव निवासी देव प्रकाश का पौत्र विशाल रविवार को स्विफ्ट कार लेकर नोएडा किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव से थोड़ा आगे रॉन्ग साइड से आ रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को ग्रेनो के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक साजिद निवासी गांव सिरौली बांगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...