बदायूं, अगस्त 6 -- क्षेत्र में 27 जुलाई को हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मृतक रिश्तेदारी जाने के लिए निकला था कि रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी। अब युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा 27 जुलाई को उसहैत थाना क्षेत्र के कमले नगला गांव के पास हुआ था। उसहैत कस्बे के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले 34 वर्षीय वीरेश पुत्र रक्षपाल अपने साथी राजू पुत्र चिरौंजी निवासी वार्ड तीन के साथ बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे। जैसे ही वे कमले नगला गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वीरेश और राजू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला...