मेरठ, दिसम्बर 7 -- परतापुर फ्लाईओवर के पास रैपिड रेल पिलर के नीचे शनिवार शाम युवक का शव मिला। शव पर गंभीर चोट के निशान होने से लोगों ने इसे सड़क हादसा बताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम के समय युवक शराब के नशे में घूमता दिखाई दिया था। गगोल रोड से ब्रज विहार कॉलोनी की तरफ जा रही गटर साफ करने की मशीन से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अंधेरे में युवक को टक्कर मार दी। युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गया और मौके पर मौत हो गई। मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। उसने नीली जींस, सफेद जूते और काले-क्रीम रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन देर रात तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसा करने वाले ट्रैक्टर चालक की त...