मुरादाबाद, मार्च 3 -- - छजलैट क्षेत्र में कांठ रोड पर गांव लदावली के पास हुआ हादसा - अमरोहा में गजरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला था नवप्रीत पाल छजलैट, संवाददाता। छजलैट थाना क्षेत्र में गांव लदावली के पास मुरादाबाद-बिजनौर रोड पर रविवार रात युवकों की बाइक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई बाल-बाल बच गया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अमरोहा में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी नवप्रीत पाल उर्फ जयविंद्र (23) पुत्र शेर सिंह अपने माता-पिता के साथ मझोला थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर तिगरी में रहता था। रविवार को उसके परिवार में ही रिश्ते के भाई की शादी थी। बरात छजलैट के गांव मुंडाखेड़ी में आनी थी। नवप्रीत पाल अपने दोस्त जीतूपाल के साथ शादी में शामि...