बदायूं, अगस्त 20 -- वजीरगंज-बिल्सी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गांव घंघौसी निवासी चमन बाबू पुत्र चंद्रभान सिंह अपनी बाइक से धान का कट्टा लेकर बांस बरौलिया के सेलर पर आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गांव सिमर्रा भोजपुर की छुईया की पुलिया के पास पहुंची, तभी तीव्र मोड़ पर आगे चल रहे मक्का से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। जिससे बाइक सवार चमन गंभीर रुप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...