पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पूरनपुर। रिश्तेदारी में जा रहे एक युवक की बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। पीछे चल रहीं दो बाइकें भी उसमें टकरा गई। इससे बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई। दो अन्य महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। करवाचौथ से पहले परिवार में हुए ऐसे घटनाक्रम के कारण त्योहार की खुशियां काफूर सी हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर के रहने वाले अजय पत्नी मनीषा और बेटी प्रतिज्ञा के साथ बंडा के गांव रसूलपुर गए थे। गुरुवार को वह नजीरगंज में साढ़ू के घर जा रहे थे। उनके साथ दूसरी बाइक पर अखिलेश उनकी पत्नी मंजू निवासी लाह और तीसरी बाइक पर रंजीत उनकी पत्नी मदोवरी निवासी धर्मापुर भी नजीरगंज जा रहे थे। कुर्रेया नजीरगंज रोड पर अनियंत्रित ...