कुशीनगर, अगस्त 31 -- बोदरवार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग पर बगहावीर बाबा स्थान के समीप एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। इससे बाइक सवार भाई-बहन गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को बोदरवार चौकी पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराइच पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुये प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। शनिवार शाम रामकोला थाना क्षेत्र के मोरवन निवासी आकाश उम्र 22 वर्ष अपनी बहन तनु उम्र 20 वर्ष को बाइक पर बैठा कर पिपराइच से अपने गांव मोरवन के लिए जा रहा था। अभी वह पिपराइच-कप्तानगंज मार्ग पर बगहावीर बाबा स्थान के समीप पहुंचे थे कि बाइक चालक अनियन्त्रित होकर एक ट्राली में पीछे से टक्कर मार कर सड़क पर गिर गया। टक्कर इतनी तेज थी कि आकाश सड़...