पीलीभीत, फरवरी 19 -- बीसलपुर मार्ग पर कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी बरखेड़ा भिजवाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार रात दस बजे थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव रामनगर जगतपुर से एक बारात सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा में जा रही थी। कार थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव मुड़ासेमनगर उर्फ पंडरी निवासी चालक अनिल कुमार चला रहे थे। कार में गांव रामनगर जगतपुर के ही आशु शर्मा, राजेंद्र शर्मा, नितिन मौर्य, वेदप्रकाश शर्मा और नोखेलाल सवार थे। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जारकल्लिया के पास कार सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में कार चालक अनिल कुमार सहित सभी लोग गंभीर रूप से ...