जौनपुर, अप्रैल 15 -- खुटहन(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। जिले से सटे सुल्तानपुर जनपद के गौरा गांव के पास सोमवार को ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर एक मासूम बेटे और मां की मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। महिला अपने देवर के साथ छोटी बहन की गोदभराई रस्म में शामिल होने गई थी। वहां से लौट रही थी तभी घटना हुई। खुटहन थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव निवासी नजमा पत्नी सज्जाद रविवार को अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र उबैद को गोद में लेकर देवर मोहम्मद कैफ के साथ बाइक से मायके सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर कला गांव में गई थी। वहां उसकी छोटी बहन की गोदभराई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सोमवार को दिन में करीब डेढ़ वापस घर आ रही थी। परिजनों के अनुसार, रास्ते में करौंदी थाना क्षेत्र के गौ...