मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे के शाहपुर कट पर गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से हरिद्वार की ओर से आ रही कार टकरा गई। हादसे में कार सवार तो बच गए लेकिन, उनकी कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल निवासी वेद प्रकाश पुत्र राधेराम टैक्सी में टूरिस्ट को लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह मंसूरपुर के शाहपुर कट के समीप पहुंचा सामने सड़क पार कर रहे गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से कार टकरा गई। हादसे में कार सवारों को कोई चोट नहीं पहुंची है जबकि कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक ने थाने में घटना की तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...