गाजीपुर, अप्रैल 17 -- मरदह। मरदह थाना के पृथ्वीपुर गांव में भड़सर-अविसहन मार्ग पर कमलेश राम के लबे रोड स्थित मकान के बगल में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर सुबह कपड़े से लिपटी नवजात बच्ची मिली। बच्ची मिलने की सूचना पर सैकड़ों की तादात में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। कमलेश राम ने बताया कि उनके पुत्र का एक लड़का है लड़की नहीं है। उनकी बहू इसको पुत्री मानकर पालन पोषण करेगी। बहुत लोग मांगने के लिए आए थे किसी को नहीं देंगे। घर लक्ष्मी खुद आयी है। ग्रामीणों के अनुसार जन्म के कुछ घंटों बाद अज्ञात व्यक्ति बच्ची को छोड़कर चला गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...