ललितपुर, नवम्बर 19 -- थाना नाराहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गौंना निवासी 27 वर्षीय फूलचंद्र पुत्र रामदयाल ट्रैक्टर लेकर खेत पर बीज़ रखने के लिए गया हुआ था। पिता के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस आते समय ग्राम मनुआ तालाब के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया और नीचे खाई में भरे पानी में पलट गई। इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। इस सड़क हादसे की जानकारी होने पर आसपास की लोगों ने दौड़कर दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन फूलचंद ट्रैक्टर के नीचे दबा था, जिसे कड़ी मस्काक्त के बाद निकाल कर गौना अस्पताल लाया गया। जहां ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया, तो उसके पिता को उपचार के बाद घर जाने की इजाजत दे दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दु...