श्रावस्ती, मई 26 -- हादसा -तटबंध निर्माण में पत्थर ढुलाई में लगी थी ट्रैक्टर ट्राली -ट्रैक्टर खड़ा कर कहीं गया था पिता, किशोर ने कर दिया स्टार्ट श्रावस्ती, संवाददाता। तटबंध निर्माण के लिए पत्थर गिराकर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर खड्ड में पलट गई। इससे ट्रैक्टर पर बैठा एक किशोर ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनवा थाना क्षेत्र के बैभी गांव के पास राप्ती नदी पर तटबंध का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को गोण्डा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र स्थित ठेकेदारनपुरवा माझा निवासी पुत्तीलाल ट्रैक्टर ट्राली में पत्थर लादकर तटबंध निर्माणस्थल पर गिराने गया था। उसके साथ उसका 15 वर्षीय पुत्र संजय यादव उर्फ छोटू भी ट्रैक्टर पर मौजूद था। पत्थर गिराने के बाद वह व...