गाजीपुर, मई 18 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। ट्यूशन जा रहे छात्र को बचाने के चक्कर में टांड़ा गांव के पास बिल्डिंग मैटेरियल लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर जहां चकफरीद निवासी 55 वर्षीय मजदूर गरीब राम की मौत हो गई। वहीं टांड़ा बैरख निवासी आठ वर्षीय छात्र दानियल यादव की भी जान चली गई। घटना से आक्रोशित छात्र के परिजनों ने ग्रामीणों संग बाहरीबाद से शादियाबाद जाने वाले मार्ग पर छात्र के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर बहरियाबाद और सादात पुलिस पहुंच गई। सादात पुलिस ने ट्रैक्टर स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया। जानकारी के अनुसार बहरियाबाद के चकफरीद स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से ट्रैक्टर पर बालू, सीमेंट और अन्य सामान लादकर एक ट्रैक्टर बख्शुपु...