सहारनपुर, अगस्त 9 -- बीती रात लाखनोर में नेशनल हाईवे पर चढते समय लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतू भेजा है। देवबंद के हुलासगढ़ निवासी करीब 30 वर्षीय दिनेश गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ियां लादकर यमुनानगर जा रहा था। रात करीब 12 बजे जैसे ही उसने लाखनोर में ट्रैक्टर ट्राली को पंचकूला देहरादून नेशनल हाईवे पर चढाने का प्रयास किया तभी उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे उसकी नीचे दबकर मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...