संभल, जुलाई 15 -- चंदौसी- बदायूं रोड स्थित बिजली विभाग कार्यालय के पास सोमवार की दोपहर बदायूं की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने एसडीओ ट्रांसमिशन की कार में सामने से टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीओ ट्रांसमिशन शिवनाथ शर्मा पुत्र पारस शर्मा सोमवार की दोपहर अपने साथी कर्मियों के साथ अपनी कार से पावर हाउस कॉलोनी स्थित कार्यालय से कहीं जा रहे थे। जब वह बदायूं रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के पास पहुंचे तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि सड़क किनारे मिटटी के बर्तन बेच रही महिलाएं बाल-बाल बच गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

हिं...