सीतापुर, जून 26 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ मौके से फरार हो गया। महमूदाबाद से सिधौली की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को मरहमतनगर स्थित पुलिया के निकट टक्कर मार दी। हादसे में घुरेहटा गांव के रहने वाले बाइक सवार पंकज यादव (32) की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है। पंकज बाइक पर हरी मिर्च लादकर महमूदाबाद से सिधौली की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पंकज की मौके पर गिर पड़े और ट्राली ने उनको रौंद दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्राली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फ...