उरई, जनवरी 24 -- कदौरा। थाना कदौरा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर चुराया गया ट्रैक्टर भी ट्राली सहित बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार थाना कदौरा में दर्ज केस की जांच के दौरान मुमताजाबाद तिराहे के पास जितेन्द्र कुमार निवासी बनियाखोड़ बांदा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया ट्रैक्टर महेन्द्र यादव निवासी रमना, मौदाहा से मांगकर लिया था और नाका से बहनोई राजबीर यादव के साथ मिलकर ट्राली की चोरी की। चोरी की ट्राली को बेचने के लिए पुखराया ले जाते समय पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त से ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कदौरा में पूर्व से आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के तहत त्वरित कार्रव...