बरेली, जनवरी 31 -- गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर कुछ लोगों ने चालक से मारपीट की। चालक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बहेड़ी के थाना पूनई निवासी गजेंद्र सिंह ने बुधवार की शाम 8:00 बजे अपना गन्ना लेकर ट्रैक्टर ट्राली से ग्राम कैमरिया शीशगढ़ जा रहे थे। जान मोहम्मद निवासी कैमरिया के गन्ना कोल्हू के सामने पहुंचने पर कुछ लोगों ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली रोक ली। गालियां देकर। उन लोगों ने मारपीट की। जिससे वह घायल हो गए। घायल ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल की तहरीर पर हारून,नईम,जान मोहम्मद निवासी ग्राम कैमरिया शीशगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...