हरदोई, मई 6 -- माधौगंज। माधौगंज बघौली मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दबकर मजदूर की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर बैठा दूसरा मजदूर घायल है। बरबटापुर मजरा शहब्दा निवासी राकेश द्विवेदी के घर सोमवार को बेटी की शादी थी। कार्यक्रम के बाद मंगलवार टेंट हाउस के मजदूर सामान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर माधौगंज कस्बे को आ रहे थे। अचानक बघौली मार्ग पर पिलखना गांव के सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इससे मल्लावां कोतवाली के गांव पुरबावां निवासी मजदूर मुन्नू उर्फ मोनू की मौत हो गई। मुन्नू अविवाहित था। वह बचपन से टेंट व गेस्ट हाउसों में काम कर रहा था। परिवार में मां सूरजा देवी, बड़ा भाई संजय सबसे छोटा कैलाश को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। वे तीन भाइयों में बीच का था। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार...