मिर्जापुर, दिसम्बर 26 -- जमालपुर। ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से युवक की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया है। मृत युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मंगलवार की रात ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से बाइक सवार करजी गांव निवासी ऋतिक दुबे की मौत हो गई थी। जबकि बाइक चला रहे रविकांत दुबे और गांव निवासी राजन दुबे गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। गंभीर रूप घायल राजन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में चल रहा है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर -ट्राली में आग लगा दिया था। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला था। मृत युवक के बड़े भाई कृष्णकांत दुबे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष...