पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम पिंजरा बमनपुरी निवासी सगीर अहमद ने अमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि आठ नवंबर को उसका 22 वर्षीय पुत्र मोनिस अपने घर से कपड़े के कारखाने में काम करने ग्राम टांडा जा रहा था। जैसे ही वह अपने घर से माधौपुर चौराहा जाने वाली सड़क पर पहुंचा। इस दौरान वह सड़क किनारे खड़े होकर अपने दोस्त से बात करने लगा। तभी साढ़े नौ बजे माधौपुर चौराहा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक मेंं टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वर्तमान में उसकी बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...