मेरठ, नवम्बर 6 -- मवाना। बुधवार की रात निलोहा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर में एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार फलावदा क्षेत्र के लावड़ निवासी सत्येंद्र अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह निलोहा गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सत्येंद्र के सिर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उसे मवाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर मवाना थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...