मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र में वहलना कट के पास मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूटी सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। वहीं युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस के अनुसार मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के कोशमॉश रोड निवासी सोहन सिंह की बहन बीना मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर में रहती है। बुधवार रात बहन की सास की मौत हो गई। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होना था। गुरुवार सुबह सोहन सिंह अपने भाई दिनेश सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर बहन की ससुराल आ रहे थे। दूसरी बाइक बाइक पर उनके दो भाई दीपक और राजेश भी चले थे। करीब 11 बजे खालापार थाना क्षे...