बरेली, फरवरी 19 -- शाही, संवाददाता। सोमवार रात 11.00 बजे चनेटा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक धनेटा शीशगढ़ रोड पर शीशगढ़ से ओवरलोड गन्ना भरकर धनेटा जा रहा था। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर भिटौली के पास सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भा में टककर मार दी। टक्कर से बिजली का खम्भा आधा टूटकर पर गिर गया। बिजली के तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदे गन्ने को छूने लगे। जिस समय टक्कर हुई थी उस समय तारों में बिजली दौड़ रही थी। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया। फो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...