रुडकी, नवम्बर 10 -- लखनौता-देवबंद मार्ग ग्राम सुसाडी के पास ओवरलोड गन्ने की खोई से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से रविवार को बाइक सवार पति-पत्नी व एक बच्चा घायल हो गये। घायल बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्राम माजरा निवासी अनीस अहमद अपनी पत्नी फरीद व चार वर्षीय बच्चे के साथ देवबंद जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम सुसाडा के पास पहुंचे तो उसी समय सामने से ओवरलोड गन्ने की खोज से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सहित सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। वहां से आने जाने वाले लोगों ने घायलों को गांव में डॉक्टर के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पीड़ित परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...