लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना पलिया क्षेत्र के गांव अतरिया निवासी एक युवक अपने साथी के साथ कार से भीरा किसी काम से जा रहा था। रास्ते में टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आने कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पलिया क्षेत्र के गांव अतरिया निवासी राजू का 20 वर्षीय पुत्र गौतम मौर्य अपने साथी गुरविंदर के साथ कार से शुक्रवार की देर शाम भीरा किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह लखीमपुर-पलिया मार्ग शारदा पुल के पास पहुंचा था। अचानक कार सामने से आ रहे तेज रफतार टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुरविंदर सिंह गंभीर र...