हरिद्वार, जून 15 -- हरिद्वार में हाईवे से लेकर अंदरूनी सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी हो रही है लेकिन परिवहन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। विभाग द्वारा की जा रही यह अनदेखी कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली, माल वाहक वाहनों में सवारियां बैठाकर ले जाया जा रहा है। जबकि अंदरुनी सड़कों पर ई रिक्शा, टेंपो विक्रम सवारियों की तय संख्या से कहीं अधिक सवारियां बैठा रहे हैं। रविवार को हिन्दुस्तान टीम की पड़ताल के बाद यह मामला सामने आया। हाईवे पर रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जाने वाले हाइवे पर एक ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर दौड़ती दिखी। इस ट्रैक्टर ट्राली में करीब 25 सवारियां बैठी हुई थी। इसमें बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं शामिल थे जबकि हाईवे पर पुलिस से लेकर परिवहन विभाग की टीम मौजूद रहती है...