समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- पूसा। पूसा मुजफरपुर मुख्य मार्ग के महमदा पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर और टेम्पो की टक्कर में चालक समेत 5 लोग जख्मी हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कई को रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि घायलों में वारिसनगर साजनपुर के प्रहलाद सिंह, पूसा के जितेंद्र राय, सैदपुर की किरण देवी समेत अन्य लोग शामिल बताए गए है। घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि टेम्पो मुजफ्फरपुर से पूसा की ओर जा रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टेम्पो से टकरा गई। घटना के बाद चीख पुकार पर आसपास के लोग दौरे। घायलों को अस्पताल भेजवाया। बाद में सूचना पूसा थाना को दी गई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस को घटना के सत्यापन के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...