जहानाबाद, मई 5 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघरा गांव निवासी ट्रैक्टर चोरी के आरोपी विशाल कुमार को करपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि दो साल से चोरी का ट्रैक्टर इस्तेमाल कर रहा था। इस संबंध में सूचना मिलते ही ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। पूर्व में भी आरोपी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...