नोएडा, जुलाई 15 -- ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक नौकर को एक साल दो माह कारावास की सजा सुनाई। दोषी पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर चार दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जानकारी के मुताबिक नोएडा के सदरपुर गांव के रहने वाले राजकुमार ने सेक्टर-126 थाने में अपने नौकर राजेंद्र निवासी बरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित के मुताबिक 25 मई 2024 को उसका नौकर राजेंद्र ट्रैक्टर लेकर खेत पर चारा लेने के लिए गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और ट्रैक्टर चोरी कर ले गया। पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। अदालत ने केस की सुनवाई के दौरान आरोपी राजेंद्र को दोषी ठहराते हुए एक साल दो माह कारावास की सजा...