सासाराम, नवम्बर 18 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दिनारा बाजार से घर के बाहर खड़ा ट्राली पर ईट लदा ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी मामले में दिनारा निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र गुलशन कुमार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन में वादी ने बताया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर ईंट लदा हुआ शाम को घर के बाहर खड़ा था। जब सुबह आया तो वहां से ट्रैक्टर गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाया। ट्रैक्टर हाल ही में दिवाली के समय खरीदा गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...