विकासनगर, नवम्बर 19 -- विकासनगर, संवाददाता। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को हरिद्वार जनपद के भगवानपुर क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके दो अन्य साथी फरार हो गए हैं। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है। डाकपत्थर निवासी रतन सिंह चौहान ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने ट्रैक्टर को मरम्मत के लिए मैकेनिक की दुकान पर छोड़ा था। वह वहां से चोरी हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र से राकेश कुमार निवासी सहारनपुर और रिंकू पाल निवासी भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि वे अपने साथियों के साथ विकासनगर आए थे। वाहनों की रेकी करने के ...