हरिद्वार, सितम्बर 5 -- बहादराबाद क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने अन्नपूर्णा ढाबा बहादराबाद के पास चेकिंग के दौरान आरोपी आजम पुत्र रईस निवासी दादूपुर गोविंदपुर, थाना रानीपुर को दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुआ महेन्द्रा का ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ग्राम रोहालकी किशनपुर निवासी जितेंद्र कुमार ने अपना ट्रैक्टर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार की रात को पुलिस ने चेकिंग के दौरान अन्नपूर्णा ढाबा के पास आरोपी आजम को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...