विकासनगर, मार्च 11 -- एक ट्रैक्टर चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि शाहरूख पुत्र इरशाद ने तहरीर दी है। बताया कि वह ढकरानी क्रेशर पर अपना ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है। मंगलवार को वह ट्रैक्टर खड़ा कर घर आ रहा था। इस दौरान उसे सरफराज पुत्र रजब ने रोक लिया। इसके बाद ईशरार पुत्र अनवर, रिहान, अमीर निवासी ढकरानी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। आरोपी सरफराज ने उसका गला घोटने और जान से मारकर नहर में फेंक देने का कहा। आसपास के कुछ लोगों ने उसकी जान बचाई। बताया कि मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हुई है। पीड़ित ने कहा कि वह उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों ...