सहरसा, दिसम्बर 18 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बनमा-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क मार्ग पर प्रियनगर गांव के स्थित गुरूजी गोदाम के समीप बुधवार की सुबह सलखुआ की दिशा से छड़ बेचकर आ रहे एक ट्रैक्टर चालक से बेखौफ हथियार से लैस चार बदमाशों ने हथियार दिखा मारपीट करते हुए एक लाख रूपए नकदी सहित मोबाइल लूट लिया और चलता बना। वहीं घटना की सूचना ट्रैक्टर चालक ने अपने ट्रेडर्स मालिक और पुलिस को दिया। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना के संबंध में छड़ सिमेंट ट्रेडर्स मालिक सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 जलसीमा निवासी अरूण कुमार ने पुलिस को बताया कि मेरी छड़ व सिमेंट की ट्रेडर्स की दुकान गांव में है। छड़ से लदा हुआ मेरे ट्रैक्टर को चालक बिजेन सादा सलखुआ स्थित एक दुकान में देने गया। ...