पाकुड़, नवम्बर 14 -- महेशपुर। सीओ संजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को थाना में अवैध बालू परिवहन करने के आरोप में संबंधित ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सीओ ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बुधवार को बाबूदहा गांव के पास अवैध तरीके से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया था। चालक के द्वारा किसी भी तरह का आवश्यक कागजात नहीं दिखाया गया। इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। सीओ ने बताया कि बालू उठाव पर पूर्ण रूप से रोक है। इसके बावजूद अगर बालू उठाव की सूचना मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...