देवघर, नवम्बर 20 -- सारठ,प्रतिनिधि। अवैध बालू उठाव कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध अंचलाधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा द्वारा सारठ थाना में अवैध उत्खनन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि बीते 20 अक्टूबर को सीओ सारठ द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के बेलाबाद गांव में अवैध बालू का उठाव कर ट्रैक्टर ले जा रहा था। सीओ को देखते ही ट्रैक्टर चालक व मजदूर मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जिसके बाद सीओ द्वारा उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया था। वहीं ट्रैक्टर में अवैध बालू व चालान प्राप्त नहीं होने पर ट्रैक्टर जब्त के लगभग 28 दिनों बाद सीओ के निर्देश पर सारठ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...