सिद्धार्थ, अप्रैल 6 -- भनवापुर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगरजोत मार्ग पर सफीपुर गांव के पास 17 मार्च की शाम भूसा लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में क्षेत्र के परसोहिया तिवारी गांव निवासी कमाल अहमद के पुत्र मो.कैफ (16) की मौत हो गई थी। वहीं पीछे बैठा उसका दोस्त महताब (17) घायल हो गया था। उसका इलाज अभी गोंडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक के पिता कमाल अहमद ने सीओ व एसपी को पत्र देकर ट्रैक्टर चालक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर चालक से करीब पांच माह पहले छोटी सी बात को लेकर बेटे से कहासुनी हो गई थी। उस समय चालक के घर वालों ने मारने के लिए दौड़ाया था। किसी तरह से जान बचाया था। उसके बाद आए दिन बेटे को मारने की धमकी देते रहते थे। 17 मार्च की शाम को ट...