बस्ती, अप्रैल 21 -- बस्ती। शहर कोतवाली के कटरा पानी की टंकी के पास सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज किया है। संतकबीरनगर के धनघटा थानाक्षेत्र के तिलकुपुर निवासी मायाराम ने तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटी नीरज (22) अपने दुकान मालिक विनय कुमार गौतम निवासी आवास विकास कॉलोनी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी पर बैठकर आवास विकास की तरफ जा रहा था। पानी की टंकी के पास ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी। दोनों सड़क पर गिर गए। जिला अस्पताल भेजा गया। यहां बेटे नीरज को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...