धनबाद, दिसम्बर 21 -- कतरास। राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क पर शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से महावीर महतो (50) की हुई मौत के मामले में कतरास पुलिस ने गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक कलीम अंसारी को जेल भेज दिया। बता दें कि निचितपुर टू पंचायत के रांगामाटी निवासी महावीर महतो बाइक से अपनी पुत्री आरती कुमारी को रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा दिलाने बलियापुर जा रहे थे। इसी बीच काको मूसा पहाड़ी के पास रांग साइड से आ रहे बालू लोड ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता महावीर की मौत हो गई थी। वहीं पुत्री आरती कुमारी घायल हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...