मिर्जापुर, जून 21 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के नदना गांव में ट्रैक्टर लेकर घर जा रहे चालक की बाइक सवारों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ट्रैक्टर चालक की तहरीर पर पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी महेश पाल का आरोप हैकि वह हलिया बाजार से ट्रैक्टर लेकर कुशियरा गांव अपने घर जा रहा था। नदना गांव के पास गांव निवासी भीमा तथा उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर को रोककर पिटाई करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...